आरा को सौगात की जगी आस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य कार्यक्रम रमना मैदान में संपन्न होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने रूप रेखा भी तैयार कर ली है. प्रधानमंत्री पूर्वाह्न् 11 बजे वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. इसके बाद स्टेडियम से रमना मैदान स्थित मुख्य मंच पर पायलट कार से जायेंगे, जहां आरा-बक्सर फोर लेन का रिमोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2015 2:55 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्य कार्यक्रम रमना मैदान में संपन्न होगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने रूप रेखा भी तैयार कर ली है. प्रधानमंत्री पूर्वाह्न् 11 बजे वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. इसके बाद स्टेडियम से रमना मैदान स्थित मुख्य मंच पर पायलट कार से जायेंगे,

जहां आरा-बक्सर फोर लेन का रिमोट से शिलान्यास करने के बाद महती सभा को भी संबोधित करेंगे. इसको लेकर शुक्रवार को पूरे दिन सरकार के आलाधिकारी समारोह स्थल के चयन को लेकर मझौंवा हवाई अड्डा, पुलिस लाइन और रमना मैदान का भाग दौड़ करते रहे.

मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर, गृह सचिव आमिर सुबहानी, जोनल आइजी कुंदन कृ ष्णन, अजिताभ कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर, डीआइजी मो रहमान, जिलाधिकारी डॉ विरेंद्र प्रसाद यादव, पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा, अपरसमाहर्ता सुरेश कुमार सिन्हा, अनुमंडलाधिकारी सदर अनिल कुमार सहित जिले के सभी आलाधिकारियों की काफिला पूरे दिन मुख्य कार्यक्रम स्थल के चयन को ले मझौंवा हवाई अड्डा, न्यू पुलिस लाइन तथा रमना मैदान का सुरक्षा के दृष्टिकोण सहित विभिन्न नजरिये से मुआयना किया. इसके बाद अधिकारियों ने आत्म चिंतन और मंथन के बाद रमना मैदान को मुख्य कार्यक्रम स्थल के लिए फाइनली तय किया है.

वहीं प्रधानमंत्री के आरा में हेलीकॉप्टर से उतरने के लिए हेलीपैड वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में बनाने का निर्णय लिया है, जहां प्रधानमंत्री के तीन हेलीकॉप्टर के लिए तीन अलग-अलग हेलीपैड का निर्माण कराया जायेगा. इसके बाद मुख्य कार्यक्रम स्थल रमना मैदान स्थित मुख्य मंच को तय किया गया है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरा-बक्सर फोर लेन का रिमोट से शिलान्यास करेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री एक महती सभा को भी संबोधित करेंगे.

मुख्य सचिव, डीजीपी और गृह सचिव ने अधिकारियों को सौंपी गयी जिम्मेवारियां : मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी, गृह सचिव, जोनल आइजी, आइजी सुरक्षा तथा प्रमंडलीय आयुक्त ने जिलाधिकारी और एसपी के साथ प्रधानमंत्री के सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. वहीं मुख्य सचिव और डीजीपी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिये गये. साथ ही अधिकारियों को जिम्मेवारी भी सौंपी गयी है कि किसको क्या करना है.
कार्यक्रम स्थल का स्थानीय सांसद ने लिया जायजा
स्थानीय सांसद राज कुमार सिंह तथा विधानसभा के उपाध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से मुख्य कार्यक्रम स्थल का दौरा कर जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version