प्रधानमंत्री के दिल में बिहार के लिए विशेष जगह है. प्रधानमंत्री अपने आरा आगमन पर कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. सड़कों एवं कौशल विकास योजनाओं के शिलान्यास से एक नया अध्याय प्रारंभ होगा. बिहार में कौशल केंद्र की स्थापना के लिए भी उनके द्वारा शिलान्यास किया जायेगा,
जिससे बिहार की तसवीर बदलेगी. उक्त बातें कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहीं. श्री रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को कौशल राष्ट्र एवं बिहार को स्किल कैपिटल बनाना चाहते हैं. कौशल विकास से बिहार में रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा. कौशल विकास केंद्र की स्थापना आरा के मंच से ही की जायेगी. सेंट्रल वोकेशनल ट्रेनिंग एंड इंस्टीट्यूट जो पटना में खुलेगा. उसका शिलान्यास भी आरा से होगा. वहीं आरा में कौशल विकास केंद्र की स्थापना का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
आरा में कौशल विकास केंद्र की शाखा चकिया रोड अल हाफिज कॉलेज के समीप खुलेगी. मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार पैकेज की मांग करती है, लेकिन प्रधानमंत्री इसके विपरीत बहुत कुछ देने के लिए तैयार हैं. प्रधानमंत्री आरा के मंच पर जिन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे उससे गरीब मजदूर, अल्पसंख्यक व अन्य वर्गो के लोग सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे. इन योजनाओं के शिलान्यास से सकल घरेलू उत्पाद बढ़ेगा.
बिहार में विकास की गंगा बहेगी. उन्होंने कहा कि कौशल विकास से महिलाओं युवाओं को जोड़ा जायेगा, जिससे कि वे रोजगार प्राप्त कर सके और आत्मनिर्भर हो. प्रधानमंत्री का यही उद्देश्य है. उन्होंने संसद में कांग्रेस द्वारा सुषमा स्वराज का बहाना बना कर किये गये हंगामे पर कहा कि कांग्रेस व्याकुल हो गयी है.
जीएसटी का मामला देश की आधारशिला है. जिन कांग्रेस सांसदों ने संसद में हंगामा किया और चलने नहीं दिया उनके क्षेत्र में एनडीए के नेता जायेंगे और उनको बेनकाब करेंगे. इस मौके पर विधान पार्षद संजय मयुख, विधायक संजय टाइगर, जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, राजेंद्र तिवारी, हरेंद्र पांडेय, सीडी शर्मा सहित कई थे.