दूर होंगी जनता की समस्याएं : डीएम
जिले के सार्वजनिक स्थल किला मैदान में जिलाधिकारी रमण कुमार द्वारा 69 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन पूर्वाह्न् नौ बजे किया गया. झंडोत्तोलन के पूर्व जिलाधिकारी रमण कुमार व पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने खुली जीप पर सवार होकर परेड में शामिल सैप, पुलिस, एनसीसी, विद्यालय के छात्र-छात्रओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण […]
जिले के सार्वजनिक स्थल किला मैदान में जिलाधिकारी रमण कुमार द्वारा 69 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन पूर्वाह्न् नौ बजे किया गया.
झंडोत्तोलन के पूर्व जिलाधिकारी रमण कुमार व पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने खुली जीप पर सवार होकर परेड में शामिल सैप, पुलिस, एनसीसी, विद्यालय के छात्र-छात्रओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने झंडोत्तोलन किया.
झंडोत्तोलन के बाद जिलावासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार की नीतियों, दायित्वों व उसके द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यो से लोगों को अवगत कराया और कहा कि जिले के लोगों की मूलभूत समस्याओं को लोगों तक पहुंचाने में आनेवाली बाधाओं को दूर किया जायेगा. लोक सेवा के अधिकार नियम को सरकार द्वारा और प्रभावी बनाने का प्रयत्न किया जा रहा है, जिससे जनता को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. विद्युत विभाग में काफी विकास हुआ है. गांव-गांव तक बिजली पहुंचाने की महत्वाकांक्षी योजनाएं सरकार द्वारा चलायी जा रही हैं.
जिले में चौसा में प्रस्तावित विद्युत प्लांट परियोजना में किसानों के भूमि का मुआवजा अंतिम समय में चल रहा है. किसानों का मुआवजा देने के बाद शीघ्र ही इस महत्वाकांक्षी विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. कृषि के क्षेत्र में भी अमूल परिवर्तन हुआ है. किसानों की आर्थिक समृद्धि बढ़ी है और कृषि के अन्य विकसित अत्यधिक सक्रिय भूमिका निभा रहा है. मैदान में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों समेत अतिथि के रूप में जिला जज व अन्य जज शामिल हुए थे.