प्रखंड के पुरवां गांव के बधार में धनछपरा कब्रगाह के पास शनिवार की अहले सुबह एक युवक खून से लथपथ पड़ा था, जिसे शौच जाने के क्रम में किसी ने देखा और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी.
Advertisement
युवक को छुरा मार कर कब्रगाह के पास फेंका
प्रखंड के पुरवां गांव के बधार में धनछपरा कब्रगाह के पास शनिवार की अहले सुबह एक युवक खून से लथपथ पड़ा था, जिसे शौच जाने के क्रम में किसी ने देखा और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. युवक की पहचान पुरवां गाव के रमेश सोनार के 20 वर्षीय पुत्र मनु कुमार के रूप में हुई. […]
युवक की पहचान पुरवां गाव के रमेश सोनार के 20 वर्षीय पुत्र मनु कुमार के रूप में हुई. मनु के बड़े भाई अजरुन ने बताया कि शुक्रवार की शाम में घर से निकला, लेकिन रात में जब घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों को चिंता हुई. फिर उसके मोबाइल पर संपर्क किया गया, तो मोबाइल बंद मिला. रमेश सोनार ब्रह्मपुर चौरास्ते पर पान की दुकान चलाता था. उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. परिजनों को जैसे ही सूचना मिली घायल को ब्रह्मपुर के निजी अस्पताल में ले आये, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. प्राप्त सूचना के अनुसार मनु को अपराधियों ने छुरे से गले और चेहरे पर बार किया था. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि गले का कोई नस कट जाने के कारण बोल पाने में असमर्थ है.
स्कॉर्पियो पर गोलियों की बौछार, युवक घायल
बक्सर. इटाढ़ी थाना क्षेत्र के पसहरा व बगही के बीच स्कॉर्पियो पर सवार लोगों पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर स्कॉर्पियो में सवार एक युवक अनीश कुमार उर्फ गौतम गंभीर को जख्मी कर दिया. स्कॉर्पियो पर सवार अन्य लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचायी. घायल युवक अनारकली अस्पताल का मैनेजर है, जो झंडोत्तोलन के बाद अपने अस्पताल लौट रहा था. घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर अपराधियों ने उसे निशाना बनाया. इस संबंध में कुछ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार जिस समय पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा था, ठीक उसी समय 11 बजे दिन में यह घटना घटी. अनीश कुमार भखवा लख के पास कोई झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गये थे. उनके साथ उनका मौसेरा भाई ढुनमुन दुबे भी थे. घायल अनीश स्कॉर्पियो की पिछली सीट पर बैठे थे, तभी हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलायी. गोली अनीश के दाहिने पसली पर लगी, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बनारस रेफर कर दिया.देर शाम तक घायल की हालत गंभीर बनी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement