50 लाख युवाओं को रोजगार : गडकरी

आरा : आरा की धरती से जिन परियोजनाओं और शिलान्यास व उद्घाटन हुआ है. इससे बिहार का चहुंमुखी विकास होगा. पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और सड़क के निर्माण से रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे. उक्त बातें सड़क परिवहन, राज मार्ग एवं जहाज रानी मंत्रलय भारत सरकार के मंत्री नीतीन गडकरी ने वीर कुंवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 2:37 AM
आरा : आरा की धरती से जिन परियोजनाओं और शिलान्यास व उद्घाटन हुआ है. इससे बिहार का चहुंमुखी विकास होगा. पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और सड़क के निर्माण से रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे. उक्त बातें सड़क परिवहन, राज मार्ग एवं जहाज रानी मंत्रलय भारत सरकार के मंत्री नीतीन गडकरी ने वीर कुंवर सिंह रमना मैदान में अपने स्वागत भाषण के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि हमारा विभाग 50 लाख युवाओं को आनेवाले समय में रोजगार देने का काम करेगा. अभी और 25 हजार करोड़ सड़क का निर्माण दिसंबर, 2015 तक शुरू होगा. मंत्री ने कहा कि मेरी घोषणा, घोषणा बन कर नहीं रहेगी. मेरी कही बात पुरी होगी यह नरेंद्र मोदी की सरकार है. झूठी आश्वासनवाली सरकार नहीं है. आनेवाले समय में बिहार में विकास की गंगा बहेगी. किसान, मजदूर सहित सभी वर्ग के लोगों का कल्याण होगा.
वीर कुंवर सिंह रमना मैदान में बिहार राज्य अंतर्गत 6200 करोड़ की लागत से कुल 700 किलोमीटर लंबाई की 11 राष्ट्रीय राज्य मार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन समारोह का संचालन मनीषा दूबे ने किया. उन्होंने अपनी आवाज से उपस्थित लोगों को बांधे रखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य मंत्रियों के आगमन के पूर्व मंच संचालन कर रही मनीषा दूबे ने केंद्र सरकार की इन योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन से होनेवाले लाभ के बारे में जानकारी दी.
विकास के लिए भाजपा को दे वोट : कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने समारोह में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए भोजपुरी में लोगों का अभिनंदन किया. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए भाजपा का साथ दें.
भाजपा सूबे के विकास के लिए संकल्पित है. उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कौशल विकास केंद्र के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार को सवा लाख करोड़ का पैकेज दिया इसके लिए यहां की जनता शुक्रगुजार है.
इसका ऋण 10 करोड़ जनता भाजपा को वोट देकर चुकायेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री द्वारा 22 प्रशिक्षण कौशल केंद्रों का उद्घाटन किया गया. वहीं बिहार में पहला महिला कौशल केंद्र पटना में खुला. इससे बिहार के महिलाओं एवं युवाओं का विकास होगा.
नहीं हुई भोजपुरी को लेकर कोई घोषणा : प्रधानमंत्री के भोजपुरी में अभिभाषण से लोगों में उम्मीद जगी कि भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की घोषणा प्रधानमंत्री द्वारा की जा सकती है. लेकिन, अपने 40 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और अंत में बिहार के विकास के लिए सहयोग भी मांगा लेकिन जैसा उम्मीद जताया जा रहा था कि पीएम साहब भोजपुरी को लेकर घोषणा करे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
इससे लोगों में मायूसी दिखी. हालांकि आरा की भूमि से सूबे की विभिन्न योजनाओं की शिलान्यास व सवा लाख करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा से लोग प्रसन्न दिखे. वहीं भोजपुर के लोगों की मांग आधा दर्जन ट्रेनों को स्थानीय स्टेशन पर ठहराव को लेकर थी. लेकिन, प्रधानमंत्री द्वारा रेलवे सुविधा सहित ट्रेनों के ठहराव पर चुप्पी साधने से लोगों में मायूसी देखी गयी.
एक मोदी 80 हजार हाथ : पलके बिछाये सुबह सात बजे से जनता का इंतजार सुबह 11 :25 मिनट पर खत्म हुआ. तब मंच पर जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चढ़े तो एक मोदी का अभिनंदन करने के लिए एक साथ लोगों ने हाथों ने उनका भव्य स्वागत किया. तालियों की गड़गड़ाहट गुंजती रही. मंच से जिधर – जिधर मोदी के हाथ अभिनंदन के लिए उठे उधर – उधर लगभग 80 हजार हाथों ने उनका भव्य स्वागत किया. जनता के अभिनंदन की बोल हर – हर मोदी कह कर गूंज उठी. लोग खड़े होकर तब तक मोदी – मोदी की रट लगाये रहे. जब तक वे स्टेज पर बने कुरसी पर बैठ नहीं गये. मंच से ही नरेंद्र मोदी ने अपने समर्थकों को निराश नहीं किया और भोजपुर की धरती को शत- शत नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाते – जाते जनता में ऊर्जा के श्रोत भर गये.
कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ले पहली बार लाइव प्रसारण किया गया. देश के लोगों ने कार्यक्रम को एक साथ देखा. एनआइसी पूरे बिहार में केंद्र स्थापित कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के दिशा में ऐसी व्यवस्था की है.

Next Article

Exit mobile version