आरा : बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ (बेएसा) के आह्वान पर जिले के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल सह समाहरणालय के समक्ष धरना कार्यक्रम 12वें दिन भी जारी रहा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शशिकांत एवं जिला सचिव अनामिका ने संयुक्त रूप से किया. कार्यपालक सहायकों ने कहा कि लगातार आंदोलन एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना देने के बाद भी सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे क्षुब्ध कार्यपालक सहायक भूख हड़ताल कार्यक्रम शुरू किया.
इस निर्णय के आलोक में 10 से 12 कार्यपालक सहायक भूख हड़ताल पर रहे. कार्यपालक सहायकों की हड़ताल की वजह से जिले में प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, जिला कार्यालय, निबंधन कार्यालय, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों में पिछले 15 दिनों से कार्य ठप पड़ा हुआ है, लेकिन सरकार मांगों के सकारात्मक समाधान के लिए उदासीन बनी है.