10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहर में पानी अवरोध करनेवालों पर नामजद

आरा : जिला बीस सूत्री कार्यक्रम समिति की बैठक जिले के प्रभारी मंत्री सह सहकारिता मंत्री जय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से मंत्री ने बैठक के बेहतर ढंग से संचालन में सकारात्मक सहयोग देने की अपील की. वहीं सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक संपन्न होने के लिए सभी […]

आरा : जिला बीस सूत्री कार्यक्रम समिति की बैठक जिले के प्रभारी मंत्री सह सहकारिता मंत्री जय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से मंत्री ने बैठक के बेहतर ढंग से संचालन में सकारात्मक सहयोग देने की अपील की. वहीं सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक संपन्न होने के लिए सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया.

बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने पदाधिकारियों को कहा कि वे अपना काम सरकार के मानक के अनुसार ठीक ढंग से और तेजी से कराये ताकि लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि सदस्यों तथा पदाधिकारियों को काम तथा जवाबदेही के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है.

किसी के प्रति दुर्भावना न रखने तथा भोजपुर के विकास एवं स्वच्छ व सुंदर बनाने का प्रयास करने पर सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया है. वहीं समिति के सचिव सह जिलाधिकारी डॉ विरेंद्र प्रसाद यादव ने प्रभारी मंत्री तथा बीस सूत्री सदस्यों का स्वागत करते हुए आश्वस्त किया कि योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से कराया जाये.

उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से कराये तथा काम के प्रति बफादार बने. बैठक में मुख्य रूप से नहरों की अंतिम छोड़ तक पानी पहुंचाने, नहरों की सफाई, नलकूप की मरम्मती, डीजल अनुदान वितरण, यूरिया खाद की उपलब्धता सहित विभिन्न समस्याओं को सदस्यों द्वारा उठाया गया.

बैठक में अगिआंव विधायक शिवेश कुमार, शाहपुर विधायक मुन्नी देवी, जगदीशपुर विधायक दिनेश कुमार सिंह, विधान पार्षद राधा चरण साह, जिला परिषद अध्यक्ष फुलवंती देवी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष यदुनाथ चंद्रवंशी, संजय कुमार सिंह, महापौर सुनील कुमार, सीडी शर्मा, राजीव रंजन श्रीवास्तव, महेंद्र प्रसाद तुरहा, नवीन कुमार, भीम सिंह पटेल, शिव शंकर राम, डॉ अकबर अली, मो रहिमुद्दीन वारसी सहित सभी सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें