माले नेता की हत्या के विरोध में बंद
आरा : अजिमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में हुई भाकपा माले के नेता सतीश यादव की हत्या के विरोध में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भोजपुर बंद का जिले भर में व्यापक असर देखा गया. माले समर्थक सड़क पर उतरे व अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बस स्टैंड, पूर्वी रेलवे गुमटी, जगदीशपुर […]
आरा : अजिमाबाद थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में हुई भाकपा माले के नेता सतीश यादव की हत्या के विरोध में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भोजपुर बंद का जिले भर में व्यापक असर देखा गया.
माले समर्थक सड़क पर उतरे व अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बस स्टैंड, पूर्वी रेलवे गुमटी, जगदीशपुर के नायका टोला मोड़, कोईलवर पुल, गड़हनी, चरपोखरी, तरारी, सहार, पीरो, मोपति, संदेश सहित तमाम प्रखंडों के सड़कों को जाम कर दिया.