छात्रों की बेहतर शिक्षा के लिए केंद्र संकल्पित: उपेंद्र

आरा में केंद्रीय विद्यालय के भवन का हुआ उद्घाटन आरा : देश भर में केंद्रीय विद्यालय संगठन की एक अलग पहचान है. अन्य विद्यालयों से इस विद्यालय में अच्छी पढ़ाई होती है. बिहार ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी पहचान बनी है. उक्त बातें केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने जीरो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2015 6:03 AM
आरा में केंद्रीय विद्यालय के भवन का हुआ उद्घाटन
आरा : देश भर में केंद्रीय विद्यालय संगठन की एक अलग पहचान है. अन्य विद्यालयों से इस विद्यालय में अच्छी पढ़ाई होती है. बिहार ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी पहचान बनी है.
उक्त बातें केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने जीरो माइल के समीप केंद्रीय विद्यालय के भवन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि शिक्षा में विकास के लिए केंद्र सरकार संकल्पित है. प्रधानमंत्री भी चाहते हैं कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले. सर्व शिक्षा अभियान के तहत वित्तीय सहायता, शैक्षणिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही है.
उन्होंने कहा कि बिहार में कई केंद्रीय विद्यालय खोले जाने का प्रस्ताव है. वहीं, सांसद आरके सिंह ने कहा कि बिहार के विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति अच्छी नहीं है. इसमें सुधार की आवश्यकता है. शिक्षा में सुधार के लिए पढ़ाई का पैटर्न बदलना होगा.

Next Article

Exit mobile version