सर्पदंश से दो छात्र समेत दो की मौत

तीसरे बच्चे को परिजन झाड़-फूंक के लिए ले गये यूपी आरा : कोईलवर थाना क्षेत्र के सक ड्डी गांव में विषौले सांप ने 9 वर्षीय छात्र को डस लिया.वहीं, बिहिया थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में सांप के बिल में हाथ डालने पर आठ वर्षीय बच्चे को सर्प ने डस लिया, जिससे दोनों की मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 12:02 AM
तीसरे बच्चे को परिजन झाड़-फूंक के लिए ले गये यूपी
आरा : कोईलवर थाना क्षेत्र के सक ड्डी गांव में विषौले सांप ने 9 वर्षीय छात्र को डस लिया.वहीं, बिहिया थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में सांप के बिल में हाथ डालने पर आठ वर्षीय बच्चे को सर्प ने डस लिया, जिससे दोनों की मौत हो गयी. बड़हरा थाना क्षेत्र के दोघरिया गांव में सांप ने युवक को डस लिया, जिसे इलाज के लिए पहले तो परिजन सदर अस्पताल ले गये बाद में उसे झाड़-फूंक के लिए यूपी ले गये. उसकी स्थिति बेहद चिंताजनक थी.
जानकारी के अनुसार, कोईलवर के सक ड्डी गांव में विजय शर्मा की 9 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी घर में सोई हुई थी तभी सांप ने डस लिया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. दूसरी घटना बिहिया थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में घटी. कमलेश पांडेय का आठ वर्षीय पुत्र भूअर खेल रहा था तभी खेलते-खेलते सांप के बिल में हाथ डाल दिया, जिसे सांप ने डस लिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
जबकि बड़हरा थाना क्षेत्र के दोघरिया गांव में रणविजय सिंह के 18 वर्षीय पुत्र दीपक घर में टहल रहा था तभी विषैले सांप ने डस लिया. जख्मी दीपक कुमार को इलाज के लिए परिजन सदर अस्पताल लाये. जैसे ही चिकित्सकों ने परिजनों के सामने स्थिति चिंताजनक बतायी उन्होंने इलाज कराने के बजाये ओझा गुनी से झाड़-फूंक कराना ही बेहतर समझा और उसे अपने साथ उत्तर प्रदेश ले गये.

Next Article

Exit mobile version