ऋण का उपयोग सही जगह करें : सिंह

आरा : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सांस्कृतिक भवन में मेगा ऋण वितरण कैंप का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सांसद आरके सिंह, मुख्य अतिथि बैंक के अध्यक्ष एके भाटिया, महाप्रबंधक गजेंद्र कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी एके पांडेय एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सांसद ने चरित्र निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 12:03 AM
आरा : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा सांस्कृतिक भवन में मेगा ऋण वितरण कैंप का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन सांसद आरके सिंह, मुख्य अतिथि बैंक के अध्यक्ष एके भाटिया, महाप्रबंधक गजेंद्र कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी एके पांडेय एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
सांसद ने चरित्र निर्माण पर विशेष बल देते हुए मध्य बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा देश के विकास एवं समाज के कमजोर तबके को जेएलजी, एसएचजी, पीएमइजीपी तथा अन्य योजनाओं के तहत मुहैया करायी जा रही आर्थिक सहायता (ऋण ) की रफ्तार की प्रशंसा करते हुए इसे और तेज करने का आह्वान किया.
उन्होंने ऋणियों को ऋण का उपयोग निर्दिष्ट योजनाओं में ही करने एवं अजिर्त आय से अपना जीवन स्तर सुधारने तथा बैंक का ऋण समय पर चुकाने की सलाह दी. सांसद ने कहा कि कोईलवर पुल पर नया पुल का निर्माण होने से पटना व आरा की दूरी घटने तथा जरूरत के समय बीमार व्यक्तियों को पटना पहुंचने में मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा वोट के लिए मैं अपना जमीर नहीं बेचूंगा. जो सच है उसे हर हाल में कहूंगा. उन्होंने ग्रामीण बैंक के अधिकारियों से आह्वान किया कि सितंबर तक 5 हजार व्यक्तियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लाभान्वित करें. बैंक के अध्यक्ष एके भाटिया ने कहा कि ऋण कैंप में 3884 ऋण खातों में 140854 हजार ऋण वितरण किया गया है. अभी तक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 1124 खातों में 63500000 का वितरण किया गया है.
सितंबर तक 34000 शिशु खातों, 1205 किशोर खातों एवं 265 तरुण खातों में ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है. महाप्रबंधक गजेंद्र प्रसाद ने ऋण के साथ वित्तीय समावेशन के बारे में जानकारी दी. क्षेत्रीय अधिकारी एके पांडेय ने स्थानीय महाजनों एवं मनमाने तरीके से शुद्ध कमानेवालों के चुंगल से बचने के लिए जनता को बैंक से अच्छे संबंध बनाने एवं ऋण लेने की अपील की. विधान पार्षद राधा चरण साह ने बैंक की सराहना करते हुए अधिक ऋण वितरण पर जोर दिया.
इस मौके पर पद्मराज कुमार जैन, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामाधार सिंह, सचिव पप्पु पांडेय, सीडी शर्मा, डीआरडीए के निदेशक राजेश कुमार, जीप अध्यक्ष फुलवंती देवी, बैंक प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह, वरीय प्रबंधक शैलेश कुमार जैन, हरेंद्र पांडेय, श्रीकांत प्रसाद श्रीवास्तव, जनार्दन मिश्र आदि उपस्थित थे. संचालन विवेकानंद मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन अशोक कुमार मिश्र ने किया.
बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का सांसद ने किया दौरा
आरा : सांसद राजकुमार सिंह ने बड़हरा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने बलुआ, केवटिया, पिपरपाती एवं अन्य गांवों का दौरा कर गंगा कटाव से पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. सांसद ने सभी लोगों से गंगा कटाव के बारे में जानकारी हासिल की. सांसद ने अधिकारियों से गंगा कटाव से हुई मकान की क्षति का आकलन करने को कहा.
उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द मकान बनाये जायें. उन्होंने जिलाधिकारी से मिल कर बाढ़ कटाव से हुई क्षति का उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. सांसद के साथ जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, ई धीरेंद्र सिंह, डॉ हरेंद्र पांडेय, अंगद सिंह, अजय सिंह, आशीष कुमार सिंह, संजय सिंह, डॉ रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण जी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version