बक्सर . ईद-उल-अजहा के मौके पर मुसलिम समुदाय के लोगों ने बकरे की जम कर खरीदारी की. शहर के कई इलाकों में हाट लगा कर बकरे की बिक्री की गयी. नगर के सरायफाटक, कोइरपुरवा, मुसाफिरगंज, नयी बाजार, खलासी मुहल्ला में बकरे की खरीदारी करने के लिए लोग पहुंचे हुए थे. हालांकि, लगातार दो दिनों से बारिश होने के कारण खरीदारी पर थोड़ा असर देखने को मिला. बिक्री कर्ता अनीश कुरैशी ने बताया कि बकरे की खरीदारी के लिए दूर-दराज से लोग आते थे. लेकिन बारिश होने के कारण बकरे की खरीदारी पर असर देखने को मिला है. वहीं हर एक बकरे की कीमत पिछले साल की अपेक्षा अच्छी है. ग्राहकों की मांग के अनुसार आकर्षक व तगड़े बकरे की बिक्री खूब रही. विक्रेता ने बताया कि सबसे तगड़ा बकरा जिसका नाम आमिर खान है, जिसकी बिक्री 25 हजार में की गयी. खरीदार सारिमपुर निवासी सुएब खान ने बताया कि बकरा सबसे आकर्षक व तगड़ा होने के कारण ईद-उल-अजहा के मौके पर घरवालों को खूब पंसद आयेगा. वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के कारण बकरे की खरीदारी के लिए बाजार ना जाकर अपने आसपास ही छोटे विक्रेताओं से महंगी कीमत पर बकरे की खरीदारी की गयी.
25 हजार में बिका आमिर खान बकरा
बक्सर . ईद-उल-अजहा के मौके पर मुसलिम समुदाय के लोगों ने बकरे की जम कर खरीदारी की. शहर के कई इलाकों में हाट लगा कर बकरे की बिक्री की गयी. नगर के सरायफाटक, कोइरपुरवा, मुसाफिरगंज, नयी बाजार, खलासी मुहल्ला में बकरे की खरीदारी करने के लिए लोग पहुंचे हुए थे. हालांकि, लगातार दो दिनों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement