मूर्ति विसजर्न व बकरीद को लेकर बैठक
Advertisement
उपद्रवी तत्वों पर रहेगी प्रशासन की नजर
मूर्ति विसजर्न व बकरीद को लेकर बैठक डुमरांव (नगर). शांति व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही बुधवार को मां दुर्गा प्रतिमा का विसजर्न तथा बकरीद पर्व पर शांति बनाये रखने को लेकर जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल तथा पुलिस कप्तान बाबूराम ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में बैठक कर विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडलाधिकारी प्रमोद कुमार […]
डुमरांव (नगर). शांति व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही बुधवार को मां दुर्गा प्रतिमा का विसजर्न तथा बकरीद पर्व पर शांति बनाये रखने को लेकर जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल तथा पुलिस कप्तान बाबूराम ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में बैठक कर विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडलाधिकारी प्रमोद कुमार के साथ गहन विचार विमर्श किया. प्रमोद कुमार ने बताया कि विसजर्न तथा बकरीद एक साथ पड़ने को लेकर बुधवार को नमाज अदा करने वाले स्थान ईदगाह तथा मसजिदों के पास पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विभिन्न पूजा पंडालों पर तैनात सभी 15 दंडाधिकारी अपनी ड्यूटी पर पुलिस बल के साथ तैनात रहेंगे. उन्होंने आगे बताया कि विसजर्न तथा बकरीद में सामंजस्य स्थापित करने के लिए प्रतिमाओं के विसजर्न का कार्यक्रम शाम तीन बजे से शुरू होगा और प्रत्येक प्रतिमा विसजर्न के दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे. जिससे विधि व्यवस्था बनी रहे. उन्होंने आगे बताया कि उपद्रवी तत्वों पर प्रशासन की खास नजर रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement