पीरो : बरौली गांव के समीप पीरो-अगिआंव बाजार पथ पर अवस्थित एक चाय दुकान पर मजदूरी करने वाले 45 वर्षीय अशोक सिंह की नामजद लोगों ने पीट -पीटकर हत्या कर दी़
घटना अंजाम देने के बाद आरोपित शव को अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के डीहरी टोला गांव के समीप सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गये़ इस मामले में मृतक के चाचा बघउड़ नारायणपुर गांव निवासी सुखदेव सिंह के बयान पर अगिआंव बाजार थाना में सात नामजद लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़
वहीं पुलिस ने इस मामले में अगिआंव बाजार निवासी राजेश साह और बरौली निवासी कन्हैया सिंह को गिरफ्तार कर लिया है़ अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है़ घटना के संबंध में बताया जाता है कि बघउड़ नारायणपुर गांव निवासी स्व वीरबहादुर सिंह के 45 वर्षीय पुत्र अशोक सिंह बरौली गांव के समीप मुख्य पथ पर स्थित कृष्णा सिंह उर्फ साधूजी की चाय की दुकान में मजदूरी करता था़ रविवार की रात अशोक सिंह चाय की दुकान के समीप स्थित लाइन होटल में किसी काम के लिए गया था़ इसी दौरान वहां मौजूद आरापितों ने मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
आरोपित अशोक सिंह को बगल में स्थित राइस मिल के अंदर ले गये और बुरी तरह पिटाई की, जिस कारण अशोक सिंह की मौत हो गयी़ इधर सोमवार की सुबह डीहरी टोला के समीप शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने शव के साथ प्रदर्शन करते हुए घंटों हंगामा किया़ मौके पर पहुंचे अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष के काफी समझाने और आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव को पुलिस को सौपने के लिए राजी हुए़ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए आरा भेज दिया .