संदेश-पवना पथ किया जाम

आक्रोश फूटा. विद्युतीकरण के लिए सड़क पर उतरे उग्र ग्रामीण बीडीओ के आश्वासन के बाद हटा जाम संदेश : प्रखंड के ग्राम कोरी सहित भटौली, पिंजरोई, पांड़ेयपुर, सुन्दरपुर सहित आसपास के कई गांवों के ग्रामीणों ने सोमवार को अपने गांवों में अविलम्ब विद्युतिकरण करने की मांग को लेकर कोरी बाजार से सटे पूरब नहर पुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2015 6:54 AM
आक्रोश फूटा. विद्युतीकरण के लिए सड़क पर उतरे उग्र ग्रामीण
बीडीओ के आश्वासन के बाद हटा जाम
संदेश : प्रखंड के ग्राम कोरी सहित भटौली, पिंजरोई, पांड़ेयपुर, सुन्दरपुर सहित आसपास के कई गांवों के ग्रामीणों ने सोमवार को अपने गांवों में अविलम्ब विद्युतिकरण करने की मांग को लेकर कोरी बाजार से सटे पूरब नहर पुल के समीप संदेश-पवना पथ पर धरना दिया और जाम कर आवागमन ठप कर दिया.
जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ग्रामीण तब तक अपनी मांगों के समर्थन में अड़े रहे जब तक विभागीय पदाधिकारी द्वारा कोई ठोस आश्वासन नही मिला. जाम स्थल पर विभागीय परिमल पाल, सहेन्द्र कुमार, मनीष कुमार एवं बालेश्वर प्रसाद पहुंचे तथा बीडीओ विनय मोहन झा, थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह, अनि सुदामा सिंह के समक्ष ग्रामीणों को 20 सितंबर तक सभी गांवों का विद्युतिकरण का लिखित आश्वासन दिया व दुर्गापूजा तक बिजली देने का आश्वासन दिया.
आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम हटाया गया़ जाम मनोरंजन मिश्र,लालबाबू सिंह, मुखिया बिरेन्द्र पाल,नन्दजी सिंह, जलालूद्दीन, रामनिवास सिंह, बम पासवान, नन्द जी यादव, सुधीर मिश्र, सुजीत, राजीव कुमार, राजेश्वर यादव, सहित अन्य लोग शामिल थे

Next Article

Exit mobile version