22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माले नेता हत्याकांड में पटना में फिर की गयी छापेमारी

आरा : बड़गांव में माले नेता सतीश यादव हत्याकांड के एक माह बीत गये. अजिमाबाद पुलिस लगातार हत्याकांड के मुख्य आरोपित रिंकू सिंह की तलाश में छापेमारी कर रही है. रविवार की देर रात्रि पटना जिले में दूसरी बार छापेमारी की गयी. रिंकू सिंह के बारे में पुलिस को सूचना थी कि वह पटना जिले […]

आरा : बड़गांव में माले नेता सतीश यादव हत्याकांड के एक माह बीत गये. अजिमाबाद पुलिस लगातार हत्याकांड के मुख्य आरोपित रिंकू सिंह की तलाश में छापेमारी कर रही है.

रविवार की देर रात्रि पटना जिले में दूसरी बार छापेमारी की गयी. रिंकू सिंह के बारे में पुलिस को सूचना थी कि वह पटना जिले के निसरपुरा गांव में छुपा हुआ है. पुलिस ने घेराबंदी कर रिंकू सिंह के तलाश में छापेमारी की,

लेकिन वह भाग निकलने में सफल रहा. बता दें कि पटना के आशियाना स्थित एक फ्लैट पर अजिमाबाद पुलिस ने दो सप्ताह पूर्व छापेमारी की थी. वहां से भी रिंकू सिंह बच निकला था. इधर अजिमाबाद पुलिस सतीश हत्याकांड व जय प्रकाश सिंह हत्याकांड के आरोपितों को दबोचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इसके लिए गुपचुप तरीके से कई टीम बनाये गये हैं.

शातिर है दोनों कांडों के अभियुक्त : बड़गांव के भाकपा माले नेता सतीश यादव हत्याकांड व जय प्रकाश सिंह हत्याकांड के मामले में बनाये गये सभी अभियुक्त इतने शातिर है कि पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी अभी तक हत्थे नही चढ़े. ठिकाना बदलने के साथ – साथ वे अपना मोबाइल नंबर भी बदल रहे है.
जिसके कारण पुलिस को ढ़ुढ़ने में परेशानी हो रही है. पुलिस यदि एक मोबाइल के जरिये पता लगा कर उन तक पहुंचने का प्रयास करती तब तक वे अपना नंबर के साथ ठिकाना भी बदल लेते है. चोर पुलिस के खेल में पुलिस अभी तक कोई उपलब्धि हासिल नहीं कर पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें