बाइक व साइकिल में टक्कर, तीन जख्मी
आरा : आरा – सरैंया पथ स्थित बड़का डुमरा गांव के समीप साइकिल व मोटरसाइकिल के आमने – सामने की टक्कर में साइकिल व मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. तीनों जख्मियों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों मोटरसाइकिल सवार नरगदा […]
आरा : आरा – सरैंया पथ स्थित बड़का डुमरा गांव के समीप साइकिल व मोटरसाइकिल के आमने – सामने की टक्कर में साइकिल व मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. तीनों जख्मियों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया,
जहां चिकित्सकों ने दोनों मोटरसाइकिल सवार नरगदा निवासी अनुज कुमार एवं चम्पु कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घटना सोमवार के सुबह की है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह आरा की ओर से उदयमानपुर निवासी स्व राजेंद्र तिवारी का पुत्र अखिलेश तिवारी साइकिल पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था,
वहीं दूसरी तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार नरगदा गांव निवासी राम कुमार यादव का पुत्र अनुज कुमार तथा चंद्रशेखर यादव का पुत्र चंपु कुमार आरा आ रहा था, तभी बड़का डुमरा गांव के समीप दो पहिया वाहनों में टक्कर हो गयी.