शाहाबाद डिस्ट्रिक्ट बोर्ड डाकघर सीबीएस नेटवर्क से जुड़ा
संवाददाता :आरा शाहाबाद डिस्ट्रिक्ट बोर्ड डाकघर कोर बैंकिंग सेवा (सीबीएस) के नेटवर्क से जुड़ गया. यह उपडाकघर भोजपुर प्रमंडल का दुसरा डाक घर है जो सीबीएस से जुड़ गया है. सीबीएस से जुड़ने के उपरांत इस डाक घर के खाताधारक पूरे भारत वर्ष में सीबीएस से जुड़े डाकघर से अपने खातों का प्रचालन कर सकते […]
संवाददाता :आरा शाहाबाद डिस्ट्रिक्ट बोर्ड डाकघर कोर बैंकिंग सेवा (सीबीएस) के नेटवर्क से जुड़ गया. यह उपडाकघर भोजपुर प्रमंडल का दुसरा डाक घर है जो सीबीएस से जुड़ गया है.
सीबीएस से जुड़ने के उपरांत इस डाक घर के खाताधारक पूरे भारत वर्ष में सीबीएस से जुड़े डाकघर से अपने खातों का प्रचालन कर सकते हैं. साथ ही साथ खाताधारक भारतीय डाक के एटीएम से अपने खाते में जमा पैसे की निकासी कर सकते हैं. पूरे आरा शहर का यह पहला उपडाकघर है, जिसे सीबीएस से जोड़ा गया है.
इस मौके पर डाक अधीक्षक एसएन सिंह, उतरी डाक अनुमंडल के डाक निरीक्षक शंभु कुमार, सहायक डाक अधीक्षक किशोर कुमार, उप डाकपाल अवधेश कुमार ओझा, डाक निरीक्षक रमेश कुमार भारती, कृष्ण मुरारी, गोवर्द्धन सिंह, निरंजन सिंह, अजित कुमार, आकाश कुमार, अमीत कुमार, धनंजय कुमार, शिवराज सिंह, मुन्ना, सतीशचंद्र मिश्र आदि थे.