संवाददाता : जगदीशपुर स्थानीय विधायक भाई दिनेश ने के नेतृत्व में नगर स्थित टाउन हाल में कार्यकर्ताओं एक बैठक की गयी. बैठक में जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भाई दिनेश को चुनाव लड़ाने पर मुख्य रूप से चर्चा की गयी.
इस मौके पर विधायक भाई दिनेश ने कहा कि मैन दल एवं लालू जी के विचार धारा को हमेशा मजबूत करने का काम किया है, जब उनके 13 विधायक साथ छोड़ कर भाग गये थे, तब मैं उनके साथ खड़ा था.
जब राज्य सभा का चुनाव हो रहा था मैंने लालूजी के साथ मत देने का काम किया. राष्ट्रपति भवन में परेड हो रहा था तब मैंने लालूजी के निर्देश पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पक्ष में राष्ट्रपति भवन में प्रवेश किया.
इसके बावजूद भी लालू प्रसाद ने मेरा टिकट काट दिया. उन्होंने कहा कि मैंने संघर्ष के बदौलत राजनीति में मुकाम हासिल किया है और आज फिर काम की बदौलत चुनाव में आने की बात कह रहा हूं.
मैंने दल से बढ़ कर जगदीशपुर की जनता की मान-सम्मान का अधिक ख्याल रखा है. यदि मैंने सही नियत से कार्य किया है, तो मुझे उम्मीद है कि पुन: हमारी जीत होगी.
इस मौके पर जिला पार्षद सुरेश पहलवान, भोला खां, रामाधार चौबे, बालचंद सिंह, धर्मदेव सिंह, सुदर्शन राम, लाल बहादुर सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.