पुलिस के साथ झड़प, आगजनी विरोध में लोगों ने जाम की सड़क
संवाददाता : आरा गोढना रोड़ के बगल में मार्टिन रेलवे की जमीन पर मजिस्ट्रेट की देख रेख में बुधवार को पुलिस व रेलवे कर्मचारियों ने वहां लगे झुग्गी झोपड़ी को उखाड़ फेंका, जिसके कारण कई गरीब तबके लोग घर से बेघर हो गये. इस दौरान झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे गरीबों व पुलिस के बीच जमकर […]
संवाददाता : आरा गोढना रोड़ के बगल में मार्टिन रेलवे की जमीन पर मजिस्ट्रेट की देख रेख में बुधवार को पुलिस व रेलवे कर्मचारियों ने वहां लगे झुग्गी झोपड़ी को उखाड़ फेंका, जिसके कारण कई गरीब तबके लोग घर से बेघर हो गये.
इस दौरान झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे गरीबों व पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. लोगों ने विरोध में आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोगों ने कहा कि वर्षों से हमलोग इसी जमीन पर रह रहे हैं.
सरकार ने भी जमीन देने का वादा किया था. गरीबों को हटा कर इस जमीन को माफियाओं द्वारा बेचने की साजिश रची जा रही है. सड़क जाम की वजह से आरा-पटना मुख्य मार्ग घंटों जाम रहा. इधर पुलिस व रेलवे कर्मचारी अपना कार्य करते रहे.
लगाया आरोप
झुग्गी झोपड़ी में रहनेवाले गरीब तबके लोगों का कहना था कि पुलिस ने बिना सूचना के ही घर में घूस-घूस कर बरतन व समान फेंकना शुरू कर दिया.
गरीबों का कहना था कि आखिर वर्षों से हम यहां रह रहे हैं अब कहा जाये.
…और देखते रह गये बेघर मासूम
पुलिसिया कार्रवाई के दौरान घर से बेघर तो बहुत से लोग हुए, लेकिन कुछ ही दूरी पर बैठे दो मासूम जिन्हें यह समझ नहीं थी कि ये बाहरी लोग( पुलिस) क्यों आये हैं.
वे उन्हें एक टक से उस घर से बाहर बैठे थे जिसे कुछ ही पल पहले उन्हें निकाल कर उनका घर गिरा दिया था. ऐसे कई मासूम और भी थे जो अपनी मां की गोद में बैठ कर सब कुछ आंखों से तमाशा देख रहे थे.
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
मार्टिन रेलवे के जमीन से पहले भी हटाने का कार्य सूचना देकर पुलिस ने की है. छह माह पूर्व रेलवे की जमीन पर लगी झुग्गी झोंपड़ियों को तोड़ा गया था और घर खाली कराया गया था. तब वहां रह रहे लोगों ने इसका भरपुर विरोध करते हुए पुलिस के साथ झड़प भी की थी और विरोध में पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ी थी.