जेल में बंद अपराधी ने डॉक्टर से मांगी रंगदारी

संवाददाता : आरा जेल में बंद अपराधी ने एक चिकित्सक को एसएमएस भेज कर रंगदारी की मांग की है. यह खबर प्रकाश में आते ही पुलिस महकमे में अपरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और बुधवार की तड़के मंडल कारा में छापेमारी की गयी, तो पुलिस ने मोबाइल और चार्जर जब्त किया. मुजफ्फरपुर जेल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2015 1:45 AM

संवाददाता : आरा जेल में बंद अपराधी ने एक चिकित्सक को एसएमएस भेज कर रंगदारी की मांग की है.

यह खबर प्रकाश में आते ही पुलिस महकमे में अपरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और बुधवार की तड़के मंडल कारा में छापेमारी की गयी, तो पुलिस ने मोबाइल और चार्जर जब्त किया.

मुजफ्फरपुर जेल में बंद अपराधी बबलू तत्वा शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ कुमार जितेंद्र से रंगदारी की मांग कर रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले उसने डॉ केएन सिन्हा के मोबाइल नंबर पर फोन किया और कहा कि डॉ कुमार जितेंद्र बोल रहे हो, मेरे लड़के कई बार तुम्हें ट्रेस कर चुके हैं,

जब झल्ला कर चिकित्सक केएन सिन्हा ने फोन रख दिया, तो उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेज कर पैसे का मांग कर डाला. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी.

चिकित्सक ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.

बबलू तत्वा पहले भी कई कोचिंग संचालकों से मांग चुका है रंगदारी : जेल में बंद बबलू तत्वा कई कोचिंग संचालकों से पहले भी रंगदारी मांग चुका है. इसको लेकर उस पर कई कांड भी दर्ज किये गये है. कुछ दिनों पहले कतीरा में कोचिंग संचालक को मारने की भी योजना बनायी थी.

Next Article

Exit mobile version