नगर थाने में मुहर्रम और भरत मिलाप कमेटियों के साथ बैठक
बक्सर : नगर थाने में मोहर्रम कमेटी और भरत मिलाप कमेटी के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. थानाध्यक्ष राघव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय किया गया कि भरत मिलाप का कार्यक्रम 3.30 बजे अपराह्न तक समाप्त कर लिया जाये तथा यमुना चौक स्थल को उसके बाद […]
बक्सर : नगर थाने में मोहर्रम कमेटी और भरत मिलाप कमेटी के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.
थानाध्यक्ष राघव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय किया गया कि भरत मिलाप का कार्यक्रम 3.30 बजे अपराह्न तक समाप्त कर लिया जाये तथा यमुना चौक स्थल को उसके बाद यह दल खाली कर देगा.
अपराह्न चार बजे के बाद मोर्हरम कमेटी अपना काम करेगी और यमुना चौक पर उसके बाद जुलूस लाया जायेगा. ज्ञात हो कि इस वर्ष दोनों पर्वों का समय और तिथि एक साथ हो गया है और दोनों के आयोजन का स्थल भी पहले से एक ही स्थान रहा है.
इस कारण विवाद और अंतरविरोध से बचने के लिए पुलिस प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा और फिर दोनों के लिए स्थान और समय निर्धारित करना पड़ा.