दरवाजा तोड़ किराना दुकान में चोरी

पीरो : शहर के पेट्रोल पंप के समीप अवस्थित एक किराना की दुकान का बीती रात्रि दरवाजा तोड़ कर अज्ञात चोरों ने रिफाइन, डालडा व नगदी समेत लगभग 20 हजार रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर फरार हो गये़ मिली जानकारी के अनुसार किराना दुकानदार श्यामसुंदर केशरी बुधवार की शाम अपनी दुकान को बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 1:26 AM

पीरो : शहर के पेट्रोल पंप के समीप अवस्थित एक किराना की दुकान का बीती रात्रि दरवाजा तोड़ कर अज्ञात चोरों ने रिफाइन, डालडा व नगदी समेत लगभग 20 हजार रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर फरार हो गये़

मिली जानकारी के अनुसार किराना दुकानदार श्यामसुंदर केशरी बुधवार की शाम अपनी दुकान को बंद कर अपने घर चले गये थे़ रात्रि पहर अज्ञात चोरों ने सुनसान होने का फायदा उठाते हुए किराना दुकान की लकड़ी का दरवाजा तोड़ दिया और उसके बाद दुकान में रखे रिफाइन और डालडा के अलावा नगदी व अन्य सामान चुरा कर फरार हो गये़

चोरी की जानकारी मिलने के बाद गुरूवार की सुबह पीडित दुकानदार ने पीरो थाना में लिखित सूचना दिया, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर घटना का निरीक्षण किया़ पीरो बाजार के बीचोबीच हुई इस चोरी की घटना से स्थानीय व्यवसायियों की चिंता बढ़ गयी है़ कई व्यवसायियों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि रात्रि में पीरो बाजार में चौकीदारों की तैनाती रहती है़ लेकिन इसके बावजूद बीच शहर में चोरी की इस घटना ने पुलिस की लापरवाही को उजागर किया है़

Next Article

Exit mobile version