स्वीप ऑर्ब्जवर ने की समीक्षा
पीरो : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर मतदाताओं के बीच मतदान के प्रति जागरूक बनाने के लिए चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा शुक्रवार को पीरो पहुंचे चुनाव आयोग के स्वीप आॅर्ब्जवर श्री ननसेंगलांबा आवो ने किया़ पीरो पहुंचे स्वीप आॅर्ब्जवर ने अनुमंडल कार्यालय सभागार में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक […]
पीरो : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर मतदाताओं के बीच मतदान के प्रति जागरूक बनाने के लिए चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा शुक्रवार को पीरो पहुंचे चुनाव आयोग के स्वीप आॅर्ब्जवर श्री ननसेंगलांबा आवो ने किया़
पीरो पहुंचे स्वीप आॅर्ब्जवर ने अनुमंडल कार्यालय सभागार में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक की़ बैठक में सदर एसडीओ सुमन कुमार के अलावा पीरो, तरारी और चरपोखरी प्रखंडों के बीडीओ भी मौजूद रहे़
बैठक में आॅर्ब्जवर ने मतदाताओं के बीच प्रशासनिक स्तर पर चलाये जा रहे जागरूकता अभियान कार्यक्रमों की समीक्षा किया़ इस दौरान आॅर्ब्जवर श्री लांबा ने जागरूकता अभियान में तेजी लाने और ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच मतदान के महत्व को बताने के लिए अभियान को ले कई दिशा निर्देश भी दिया़
अधिकारियों के साथ बैठक के बाद आॅर्ब्जवर ने पीरो नगर के पुष्पा उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया़ निरीक्षण के दौरान भी स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे़