आपसी विवाद में चली गोली,चार जख्मी
आरा. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के एकौना गांव में आपसी विवाद को लेकर नामजदों द्वारा चार लोगों को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया. इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच नामजदों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने […]
आरा. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के एकौना गांव में आपसी विवाद को लेकर नामजदों द्वारा चार लोगों को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया. इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच नामजदों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि एकौना गांव में आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों द्वारा घर में घुस कर चार लोगों को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित फरार हो गये. इस घटना में राजदेव सिंह, बजरंग सिंह, शाहिल कुमार तथा गुल्ली कुमारी गोली लगने से जख्मी हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया. इस घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है. वहीं किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए गांव में पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है. इस घटना में जख्मी दो लोगों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.