13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो बांटे दारू, साड़ी, नोट कभी न दें उसको वोट

कोईलवर : जो बांटे दारू, साड़ी, नोट कभी न दें उसको वोट, जागरूक समाज की क्या पहचान शत प्रतिशत होगा मतदान नारे के साथ सैकड़ों की संख्या में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालक, कन्या प्राथमिक विद्यालय कोईलवर, उर्दू प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय सुरौधा कॉलोनी, कन्या मध्य विद्यालय कोईलवर, मध्य विद्यालय फरहंगपुर के छा़त्र-छात्राओं ने कड़ी धूप […]

कोईलवर : जो बांटे दारू, साड़ी, नोट कभी न दें उसको वोट, जागरूक समाज की क्या पहचान शत प्रतिशत होगा मतदान नारे के साथ सैकड़ों की संख्या में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालक,

कन्या प्राथमिक विद्यालय कोईलवर, उर्दू प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय सुरौधा कॉलोनी, कन्या मध्य विद्यालय कोईलवर, मध्य विद्यालय फरहंगपुर के छा़त्र-छात्राओं ने कड़ी धूप के बावजूद हाथों में बैनर लिये मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली़ मतदाता जागरूकता रैली प्रखंड मुख्यालय कोईलवर से शुरू हो एनएच-30, सुरौधा कॉलोनी, शहीद कपिलदेव चौक, अस्पताल रोड होते हुए पूरे नगर पंचायत का भ्रमण किया़

वहीं प्रखंड के सभी विद्यालयों से भी पंचायतों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी़
इस मौके पर अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार, बीडीओ सुलेखा कुमारी, योगेंद्र शर्मा, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, वरीय साधन सेवी राजाराम प्रियदर्शी, रामेश्वर लाल, मुस्ताक मुहम्मद, मिथिलेश कुमार, पंकज सिंह समेत दर्जनों शिक्षक मतदाता जागगरूकता रैली में उपस्थित थे़
वहीं, स्काउट एवं गाईड के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. प्रभात फेरी में छात्र हाथ में मतदाता जागरूकता से संबंधित श्लोगन लिए हुए इन्हें जोर-जोर से बोलते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए पुन: रमना मैदान में पहुंच कर समाप्त हुआ, जिन विद्यालयों के छात्रों ने प्रभात फेरी में हिस्सा लिया उनमे प्लस टू टाउन उच्च विद्यालय, जैन कन्या पाठशाला, हरखेन जैन प्लस टू उच्च विद्यालय, क्षत्रीय उच्च विद्यालय सहित अन्य स्कूलों के छात्र-छात्रा सहित शिक्षक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें