वर्षों से ग्रामीणों को स्थायी पुल की दरकार

चरपोखरी : चचरी की जगह पुल की जगह पर स्थायी पुल के लिए हजारों लोग वर्षों से मांग कर रहे हैं. पुल बनाने की दिशा में आज तक किसी जन प्रतिनिधियों ने कोई पहल नहीं की और न ही सरकारी स्तर पर ही कोई प्रयास किया गया. पुल नहीं होने से चरपोखरी, अगिअांव, पीरो और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 12:50 AM

चरपोखरी : चचरी की जगह पुल की जगह पर स्थायी पुल के लिए हजारों लोग वर्षों से मांग कर रहे हैं. पुल बनाने की दिशा में आज तक किसी जन प्रतिनिधियों ने कोई पहल नहीं की और न ही सरकारी स्तर पर ही कोई प्रयास किया गया.

पुल नहीं होने से चरपोखरी, अगिअांव, पीरो और सहार के दर्जनों गांव के लोगों के संपर्क टूट जाता है. चरपोखरी प्रखंड के पूरबी हिस्से में स्थित तेतरिया गांव के पास बनास नदी पर पुल नहीं होने से तेतरिया व आसपास के लोगों को ही तकलीफ नहीं है बल्कि अगिआंव, पीरो, गड़हनी और तरारी के दर्जनों गांव का संपर्क टूट जाता है और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है.

बरसात आते ही नदी उफान आ जाती है और चचरी पुल टूटने के बाद रास्ता बंद हो जाता है. ऐसे में नदी से आना-जाना लोगों के लिए टेढी खीर हो जाता है. ग्रामीणों की मानें, तो इस बार विधानसभा चुनाव में स्थानीय वोटर चचरी की जगह स्थायी पुल बनाने का मुद्दा उठा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version