अर्धसैनिक बल व पुलिस ने चालया चेकिंग अभियान

कोईलवर : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोईलवर,चांदी थाना समेत आरा जाने तक के रास्ते में अर्धसैनिक बल व स्थानीय पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग लगाया़ कोईलवर थाना मोड़, चांदी चौक व धरहरा पुल के समीप अर्धसैनिक बल, सैप व बिहार पुलिस बल के जवानों इस ओर से गुजरनेवाली प्रत्येक छोटी व दो पहिया वाहन चालको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 1:29 AM

कोईलवर : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोईलवर,चांदी थाना समेत आरा जाने तक के रास्ते में अर्धसैनिक बल व स्थानीय पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग लगाया़

कोईलवर थाना मोड़, चांदी चौक व धरहरा पुल के समीप अर्धसैनिक बल, सैप व बिहार पुलिस बल के जवानों इस ओर से गुजरनेवाली प्रत्येक छोटी व दो पहिया वाहन चालको का डिग्गी और उसमें रखे समान की सघन तरीके से चेक किया़

हालांकि धरहरा से चेकिंग करा चलनेवाले छोटे वाहन चालक व दोपहिया वाहन चालक को कोईलवर में भी जवानों द्वारा चेकिंग किये जाने से चालकों में रोष.

एक छोटे वाहन चालक ने बताया कि मोहनिया,जगदीशपुर के रास्ते वाराणसी से आ रहे हैं और पटना तक की दूरी तय करनी है़ इस दौरान नौ जगहों पर वाहन चेकिंग से गुजरना पड़ा है़ विधानसभा चुनाव को लेकर बार-बार वाहन का डिग्गी खोल पुलिस को दिखाने को लेकर चालक नेताओं और सिस्टम को भी कोसते नजर आये़

Next Article

Exit mobile version