तीन प्रत्याशियों ने किया परचा दाखिल

जगदीशपुर : तीसरे चरण में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के प्रथम दिन गुरुवार को निवर्तमान विधायक दिनेश कुमार सिंह उर्फ भाई दिनेश जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र तथा हीरा लाल सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जगदीशपुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन का परचा दाखिल किया तथा शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 1:34 AM

जगदीशपुर : तीसरे चरण में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के प्रथम दिन गुरुवार को निवर्तमान विधायक दिनेश कुमार सिंह उर्फ

भाई दिनेश जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र तथा हीरा लाल सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जगदीशपुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन का परचा दाखिल किया तथा शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रवींद्र नाथ तिवारी द्वारा नामांकन किया गया.

नामांकन के बाद संत बराहना महिला महाविद्यालय के समीप मैदान में सभा को संबोधित करते हुए निवर्तमान विधायक भाई दिनेश ने कहा कि अगर इस बार जनता द्वारा मौका दिया गया, तो सबका-साथ-सबका विकास होगा तथा अधूरे कार्य पूरे किये जायेंगे.

भाई दिनेश ने अपने कार्यकाल के उपलब्धियों तथा लालू प्रसाद के साथ किये गये वफादारी की विस्तार से चर्चा की.
मतदान प्रतिशत बढाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
भोजपुर जिले में मतदाताओं को शिक्षित एवं जागरूक करने हेतु स्वीप गतिविधि अंतर्गत अनेको कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं ताकि मतदान के प्रतिशत में बढोतरी हो सके़ जिले के वैसे मतदान केंद्र जहां पिछले निर्वाचन में कम मतदान हुए थें,
वैसे मतदान केंद्रों पर स्वीप गतिविधि अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे़ जिले में स्वीप कैंलेडर तैयार किये गये हैं इसके अनुसार कार्यक्रम का कार्यान्वयन जिला, अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कराये जा रहे है़ं
जागरूकता प्रेक्षक द्वारा विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण : जिले में 23 सितंबर को जागरूकता प्रेक्षक ननसेग लाम्बा आओ का आगमन हुआ़ प्रेक्षक द्वारा 24 सिंतबर से 27 सितंबतर तक जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों, अनुमंडल तथा प्रखंड का भ्रमण कर मतदाता जागरूकता अंतर्गत स्वीप गतिविधि का जायजा लिया गया़
उन्होने मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं, वोटर फैसिलिटेशन सेंटर, आदर्श मतदान केंद्र, हेल्पलाइन कॉल सेंटर का निरीक्षण किया़ साथ ही अनेको जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया़ भोजपुर जिले में चल रही स्वीप गतिविधियों पर प्रेक्षक ने प्रसन्नता व्यक्त किया़

Next Article

Exit mobile version