23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकाउंट मेंटेन में रखें पारदर्शिता : प्रेक्षक प्रेक्षकों ने की मैराथन बैठक

आरा : चुनाव के अवसर पर भोजपुर जिले में 03 व्यय प्रेक्षक अभिजीत राय, रमेश कुमार तथा एसपीजी मुदलियार द्वारा समाहरणालय सभागार में सहायक व्यय प्रेक्षक, एकाउंटिंग टीम, विडियो सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वायड, स्टैटिक सर्विलांस टीम के साथ बैठक करते हुए प्रेक्षकों ने निदेश दिया की आम पूरे मनलगाकर काम करें. एकाउंट में भूल-चूक का […]

आरा : चुनाव के अवसर पर भोजपुर जिले में 03 व्यय प्रेक्षक अभिजीत राय, रमेश कुमार तथा एसपीजी मुदलियार द्वारा समाहरणालय सभागार में सहायक व्यय प्रेक्षक, एकाउंटिंग टीम, विडियो सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वायड, स्टैटिक सर्विलांस टीम के साथ बैठक करते हुए प्रेक्षकों ने निदेश दिया की आम पूरे मनलगाकर काम करें.

एकाउंट में भूल-चूक का कोई स्थान नहीं है तथा एकाउंट मेन्टेन में पूरी पारदर्शिता एवं स्वच्छता के साथ कार्य करें. बैठक में 192-संदेश, 193-बडहरा के व्यय प्रेक्षक श्री अभिजीत राय (मोबाइल नंबर 09999504033) ने कहा की एकाउंट बुकिंग में सही-सही और पूरी जानकारी के साथ काम करें.

अगर कोई समस्या हो, तो उसे तुरंत व्यय कोषांग अथवा प्रेक्षक के संज्ञान में लावें. 196-तरारी, 197-जगदीशपुर तथा 198-शाहपुर के व्यय प्रेक्षक रमेश कुमार (मोबाईल नंबर 9002020104)ने बैठक में कहा की व्यय प्रेक्षक तथा सहायक व्यय प्रेक्षक का कार्य काफी महत्वपूर्ण है. चुनाव आयोग की मंशा है की कोई धन-बल के बल पर चनाव नहीं जीत पाये अत: आपको यह ध्यान रखना है की प्रत्याशी द्वारा खर्च किये गये पूरे पैसे का हिसाब हो इस काम को आप पूरी सम्वेदनशीलता के साथ करें.

व्यय प्रेक्षक 194- आरा, 195- अगिऑव (अजा) एसपीजी मुदलियार ने बैठक में कहा की सहायक व्यय प्रेक्षक अपने कार्य को पूरी तरह समझ लें ताकि किसी प्रकार की कोई भ्रम या गलती की गुंजाइश न हो. उन्होने कहा की पूरी क्षमता के साथ आप अपने काम को करें.

बैठक में बताया गया की प्रत्याशी व्यय पंजी के साथ-साथ एक शैडो रजिस्टर का भी संधारण किया जायेगा. जिसमें सही ढगं से हिसाब किताब एकाउंटिगं टीम द्वारा दर्ज की जायेगी. प्रत्याशी द्वारा बीस हजार तक का नगद व्यय किया जा सकता है परंतु उससे अधिक का व्यय होने पर चेक अथवा बैंक ड्राफ्ट के द्वारा व्यय किया जायेगा.
चंदा भी बीस हजार तक नगद लिया जा सकता है परंतु उससे अधिक होने पर चेक अथवा ड्राफ्ट से प्राप्त किया जायेगा. बैठक में व्यय प्रेक्षकों का स्वागत करते हुए उप विकास आयुक्त इनायत खान ने कहा की आपके द्वारा बताये गये निदेशों पर व्यय कोषांग के पदाधिकारियों एवं प्रतिनियुक्त कर्मियेां द्वारा पूरी तरह अमल किया जायेगा.
उन्होने कहा की व्यय कोषंाग पूरी तरह सक्रिय एवं सजग है. बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता -सह- निर्वाची पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर/पीरो/जगदीशपुर -सह – निर्वाची पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें