बस पलटी, दर्जन भर जख्मी

पीरो : स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर बचरी फाल के समीप शुक्रवार की अहले सुबह टाटा से आरा की ओर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी़ यात्री बस के पलटते ही उसमे सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी़ आनन-फानन में अासपास मौजूद लोगों की सहायता से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 12:03 AM

पीरो : स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर बचरी फाल के समीप शुक्रवार की अहले सुबह टाटा से आरा की ओर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी़ यात्री बस के पलटते ही उसमे सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी़ आनन-फानन में अासपास मौजूद लोगों की सहायता से बस में मौजूद यात्रियों को बाहर निकाला गया़

इस सड़क दुर्घटना में बस में सवार कई महिलाओं समेत लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हो गये़ सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पीरो थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों की सहायता से सभी जख्मियों को पीरो अस्पताल पहुंचाया़

इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी पसौर टोला निवासी भैया लाल राय के पुत्र कृष्ण मुरारी किशन, कनई निवासी अमृता कुमारी और अभिषेक कुमार, बिक्रमगंज निवासी नरेन कुमार के पुत्र मानिक कुमार, शंकर मंडल के पुत्र सनातन मंडल और उनकी पत्नी संपा मंडल तथा आरा निवासी राधामोहन सिंह के पुत्र राजेश कुमार पीरो अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद आरा रेफर कर दिया़ बस में सवार लोगों ने बताया कि शिवानी नामक बस टाटा से आरा जा रही थी़

शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे बचरी फाल के समीप बस चालक ओवरटेक करने के चक्कर में अपना नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गयी़ पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया है़

Next Article

Exit mobile version