आरा : भोजपुर जिलाधिकारी डॉ विरेंद्र प्रसाद यादव ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में व्याप्त गंदगी देख विफर गये.
इस दौरान सीएस और डीएस को कई दिशा निर्देश दिया. भोजपुर जिलाधिकारी के सदर अस्पताल पहुंचते ही हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी ने एक – एक कर सदर अस्पताल के सभी जगहों का निरीक्षण किया.
इस दौरान मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य देने का निर्देश सीएस को दिया. अस्पताल में व्याप्त गंदगी व सरकार द्वारा मानक के अनुसार नहीं दिये जा रहे दवा और भोजन पर भी भड़क गये.