डीएम ने सदर अस्पताल में किया औचक निरीक्षण

आरा : भोजपुर जिलाधिकारी डॉ विरेंद्र प्रसाद यादव ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में व्याप्त गंदगी देख विफर गये. इस दौरान सीएस और डीएस को कई दिशा निर्देश दिया. भोजपुर जिलाधिकारी के सदर अस्पताल पहुंचते ही हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी ने एक – एक कर सदर अस्पताल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 1:12 AM

आरा : भोजपुर जिलाधिकारी डॉ विरेंद्र प्रसाद यादव ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल में व्याप्त गंदगी देख विफर गये.

इस दौरान सीएस और डीएस को कई दिशा निर्देश दिया. भोजपुर जिलाधिकारी के सदर अस्पताल पहुंचते ही हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी ने एक – एक कर सदर अस्पताल के सभी जगहों का निरीक्षण किया.

इस दौरान मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य देने का निर्देश सीएस को दिया. अस्पताल में व्याप्त गंदगी व सरकार द्वारा मानक के अनुसार नहीं दिये जा रहे दवा और भोजन पर भी भड़क गये.

उन्होंने आउटसोर्सिंग एजेंसी, अस्पताल मैनेजर तथा अस्पताल के उपाधीक्षक पर कार्रवाई करने की बाते कही. उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को कोई तकलीफ न हो इसका पूरा ख्याल अस्पताल प्रबंधन रखे. इसमें कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. सरकार द्वारा बनाये गये मानक के अनुसार दवा, सतरंगी चादर, भोजन, जांच हो ऐसा नहीं करने पर दंडात्मक कार्रवाई किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version