लूट के वाहन के साथ तीन गिरफ्तार
आरा. उदवंतनगर थाने की पुलिस ने दुलारपुर बाजार से लूट की बोलेरो के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार लोगों में चितरंजन कुमार (सरफोरा, तरारी), अशोक कुमार पांडेय (धनछुहा, काराकाट), गुंजन (तरारी) शामिल हैं, जबकि गिरोह […]
आरा. उदवंतनगर थाने की पुलिस ने दुलारपुर बाजार से लूट की बोलेरो के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार लोगों में चितरंजन कुमार (सरफोरा, तरारी), अशोक कुमार पांडेय (धनछुहा, काराकाट), गुंजन (तरारी) शामिल हैं, जबकि गिरोह का मास्टर माइंड छोटू पांडेय उर्फ चंचल (सीवान ) पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने बताया कि छपरा स्टेशन से गाड़ी भाड़े पर कर दानापुर कैंट जाने के लिए चालक निर्भय कुमार सिंह (रत्नपुर, छपरा ) को तैयार किया. इसके बाद आरा के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर चालक को बंधक बना वाहन को लूट लिया. चालक द्वारा इसकी सूचना उदवंतनगर थाने को दी गयी. इसके बाद गड़हीन थाना एवं उदवंतनगर थाने ने संयुक्त छापेमारी कर दुलारपुर बाजार के समीप से वाहन सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि गिरोह का मास्टर माइंड पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.