आरा. भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय में उस समय अफरातफरी का माहौल कायम हो गया, जब लिंक नहीं रहने से नाराज बीमाधारकों ने एलआइसी के एडीएम लाल बाबू साह को कार्यालय में घंटों बंधक बनाये रखा. इस दौरान बीमा धारकों ने निगम प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. बीमाधारकों के गुस्से को देखते हुए कार्यालय परिसर में घंटों अफरातफरी का माहौल कायम रहा. बाद में अभिकर्ताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
क्या था मामला
एलआइसी में गत तीन दिनों से लिंक नहीं रहने के कारण बीमाधारकों तथा अभिकर्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लिंक फेल रहने के कारण शुक्रवार को भी निगम का कोई कार्य नहीं हो सका. काम न होते देख बीमाधारक आक्रोशित हो उठे तथा शाखा परिसर में हीं बंधक बना दिया. बीमा धारकों का कहना था कि तीन दिनों से काम को लेकर हम लोग आ रहे, लेकिन हम लोगों का काम नहीं हो रहा है. इस कारण बाध्य होकर हम लोगों ने ऐसा किया है.