अपराधियों के इतिहास को खंगालने में जुटी सीबीआइ की टीम
शहर में हुई कई हत्याओं की टीम ले रही है जानकारी
संवाददाता, आरा
ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड के उद्भेदन को लेकर सीबीआइ की टीम शहर के अपराधियों के इतिहास खंगालने में जुट गयी है. शहर में मुखिया हत्याकांड के पूर्व हुई तमाम हत्याओं से संबंधित अनुसंधान रिपोर्ट व उससे संबंधित फाइलों को खंगालने में इन दिनों सीबीआइ की टीम जुटी हुई है. सीबीआइ के एसपी राजीव रंजन के निर्देश के आलोक में सीबीआइ की टीम पिछले कई दिनों से आरा में डेरा डाले हुए है. इस दौरान टीम द्वारा शहर में हुई महत्वपूर्ण हत्या से संबंधित फाइलों को खंगाल कर उससे क्लू प्राप्त करने में जुट गयी है. टीम खास कर कतिरा में अब तक हुई हत्या की घटना, ब्लॉक के सामने हुई प्रो एचएम सिंह की हत्या, जेल सिपाही हामिद अंसारी समेत महत्वपूर्ण हत्याकांड की फाइल खंगाल रही है ताकि ऐसे महत्वपूर्ण हत्याकांड से टीम को कोई अहम सुराग हाथ लग सके, जो ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में आगे मददगार साबित हो. मालूम हो कि ब्रहrोश्वर मुखिया की हत्या 1 जून, 2012 को कतिरा स्थित आवास के समीप गोली मार कर कर दी गयी थी. इसके बाद सीबीआइ ने कांड संख्या आर सी 3 (एस) 2013 दर्ज करते हुए हत्याकांड की जांच शुरू की है.