कोचिंग में युवक की गोली मार कर हत्या
आरा/सहार. नारायणपुर थाना क्षेत्र के सीतुहरी गांव स्थित फूस के बने कोचिंग संस्थान में 22 वर्षीय युवक की गुरुवार की अहले सुबह गोलीमार कर हत्या कर दी गयी. इसघटना की जानकारी परिजनों तथा गांववासियों को तब मिली, जब एक बच्चा सुबह घर से टहलने के लिए निकला, तो फूस की झोंपड़ी में गांव के ही […]
आरा/सहार. नारायणपुर थाना क्षेत्र के सीतुहरी गांव स्थित फूस के बने कोचिंग संस्थान में 22 वर्षीय युवक की गुरुवार की अहले सुबह गोलीमार कर हत्या कर दी गयी. इसघटना की जानकारी परिजनों तथा गांववासियों को तब मिली, जब एक बच्चा सुबह घर से टहलने के लिए निकला, तो फूस की झोंपड़ी में गांव के ही युवक मुन्ना राय का खून से लथपथ शव देखा.
इसके बाद गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. गुरुवार की अहले सुबह करीब तीन बजे रोज की तरह सीतुहरी निवासी अजय राय का पुत्र मुन्ना राय घर से टहलने के लिए निकला था. बाद में उसका शव गांव के कुछ दूरी पर बनी फूस की झोंपड़ी में मिला.