छात्रवृत्ति वितरण में मनमानी का आरोप
पीरो. तरारी प्रखंड अंतर्गत बड़कागांव प्राथमिक विद्यालय के दर्जनों आक्रोशित छात्रों ने सोमवार को विद्यालय प्रबंधन पर छात्रवृत्ति वितरण में मनमानी करने का आरोप लगाते हुए स्कूल में तालाबंदी कर दी़ इस दौरान छात्रों के हंगामे के कारण स्कूल परिसर में अफरातफरी की स्थिति बनी रही़ हंगामा और तलाबंदी में शामिल छात्रों का आरोप है कि पिछड़ा वर्ग के लिए आवंटित छात्रवृत्ति की राशि के वितरण में प्रबंधन द्वारा गड़बड़ी की जा रही है़ छात्रों द्वारा हंगामा और स्कूल में तालाबंदी किये जाने की सूचना स्कूल प्रबंधन की ओर से वरीय अधिकारियों को दी गयी़ इसके बाद पीरो के बीइओ रामाधार यादव ने फोन पर छात्रों और अभिभावकों को समझा -बुझा कर तालाबंदी समाप्त कराया़ बीइओ ने बताया कि उक्त विद्यालय में पिछड़ा वर्ग के 97 छात्रों के विरुद्घ मात्र 9 छात्रों के लिए छात्रवृत्ति राशि का आवंटन प्राप्त हुआ है़ इसी कारण छात्रों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी है़ उन्होंने कहा कि राशि का वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ किये जाने का निर्देश दिया गया है़ इसके अलावा राशि का आवंटन प्राप्त होने पर बाकी छात्रों के बीच भी राशि का वितरण किया जायेगा़