पीजी सेमेस्टर वन का रिजल्ट जारी

संवाददाता, आरा वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. वहीं एलएलबी प्रथम, द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ जय नारायण सिंह ने बताया कि परिणाम कॉलेजों एवं विभागों को भेजा जा रहा है. मालूम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2013 9:12 PM
संवाददाता, आरा
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग द्वारा पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. वहीं एलएलबी प्रथम, द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ जय नारायण सिंह ने बताया कि परिणाम कॉलेजों एवं विभागों को भेजा जा रहा है. मालूम हो कि पीजी सेमेस्टर वन के जारी परीक्षा परिणाम में सैकड़ों छात्र प्रोमोटेड है. कारण कि सेमेस्टर की परीक्षा में सेमिनार का भी आयोजन किये जाने का प्रावधान है. सेमिनार में भाग लेनेवाले छात्रों को अंक भी दिये जाते हैं, जो मूल अंक में जुटते हैं. ऐसे में कई छात्रों ने सेमिनार को गंभीरता से नहीं लिया, इसलिए वैसे छात्र इस विषय में अंक नहीं ला पाये.

Next Article

Exit mobile version