निगरानी ने किया निरीक्षण
संवाददाता, आरा पटना से निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर अजय चौधरी ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में पहुंच कर निरीक्षण किया. इस दौरान निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर ने जिला शिक्षा कार्यालय के प्रधान लिपिक और कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल कुमार से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राजेंद्र यादव के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इस बाबत जिला […]
संवाददाता, आरा
पटना से निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर अजय चौधरी ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में पहुंच कर निरीक्षण किया. इस दौरान निगरानी विभाग के इंस्पेक्टर ने जिला शिक्षा कार्यालय के प्रधान लिपिक और कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल कुमार से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राजेंद्र यादव के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सहायकों ने निगरानी विभाग के अधिकारी को बताया कि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राजेंद्र यादव से संबंधित सभी तरह के मामलों का निष्पादन कार्यालय स्तर से कर दिया गया है.
मालूम हो कि निगरानी विभाग के अधिकारी सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र यादव द्वारा दिये गये परिवाद पत्र की जांच के सिलसिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में आय थे.
बाल सुधार गृह का लिया जायजा
आरा. धनुपरा स्थित बाल सुधार गृह का जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल के निर्देश पर अनुमंडलाधिकारी सदर माधव कुमार सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने निरीक्षण किया. टीम में सहायक सामाजिक सुरक्षा निदेशक सह वरीय उप समाहर्ता राकेश कुमार शामिल थे. निरीक्षण के दौरान टीम ने सितंबर माह में बाल सुधार गृह से फरार बाल कैदी रूपेश कुमार के संबंध में विस्तृत जांच -पड़ताल की गयी. इस दौरान बाल सुधार गृह में व्याप्त कुव्यवस्था और बाल सुधार गृह के कर्मियों की निष्क्रियता का मामला खुल कर सामने आया है. बाल कैदी के फरारी के मामले में देर से प्राथमिकी कराये जाने सहित कई बिंदुओं पर बाल सुधार गृह के अधीक्षक से टीम ने पूछताछ की. अनुमंडलाधिकारी के नेतृत्व वाली टीम ने निरीक्षण के बाद बाल सुधार गृह में व्याप्त कुव्यवस्था और कर्मियों की लापरवाही से संबंधित मामले का विस्तृत प्रतिवेदन अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को भेज दी है. इधर जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने बताया कि प्रतिवेदन के समीक्षोपरांत दोषी कर्मियों के खिलाफ नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी ताकि भविष्य में बाल सुधार गृह में कर्मियों द्वारा लापरवाही नहीं बरती जा सके.