दिखेगा महिषासुर वध का नजारा

बिहिया : नगर पंचायत बिहिया और प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गापूजा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. मूर्तिकारों द्वारा मां दुर्गा समेत अन्य प्रतिमाओं को जहां अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं पूजा समितियां पंडालों व साज-सजावट एवं लाइटिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने की होड़ में जुटी हुई हैं. कहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 2:14 AM

बिहिया : नगर पंचायत बिहिया और प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गापूजा की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. मूर्तिकारों द्वारा मां दुर्गा समेत अन्य प्रतिमाओं को जहां अंतिम रूप दिया जा रहा है.

वहीं पूजा समितियां पंडालों व साज-सजावट एवं लाइटिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने की होड़ में जुटी हुई हैं. कहीं पंडालों पर विशेष खर्च किया जा रहा है, तो कहीं मूर्तियों को भव्य बनाया जा रहा है़ नगर के अस्पताल रोड में श्री दुर्गापूजा समिति बजरंग दल द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं को स्प्रींग पर महिषासुर वध का नजारा दिखलाया जायेगा,

जो कि आकर्षण का केंद्र रहेगा़ समिति द्वारा इस कार्यक्रम को अलग तरीके से दिखाने की तैयारियां की गयी हैं, जिससे लोगों की भारी भीड़ जुटने की संभावना है़

कमेटी के सदस्यों का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उनके स्वयंसेवक पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगे तथा लोगों को चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी़ माता दुर्गा की प्रतिमा लगभग 12 फीट ऊंची होगी, जबकि पंडाल की ऊंचाई 60 फीट होगी़

कितना हो रहा खर्च
पंडाल पर -60 हजार रुपये
मूर्ति पर -50 हजार रुपये
साउंड व सजावट पर – 30 हजार रुपये
मूर्तिकार -राजकुमार, बिलौटी
पंडाल निर्माता -ईशु टेंट हाउस, बनाही
लाइट एंड साउंड-पूजा लाइट एंड साउंड, बिहिया
पूजा कमेटी के ये हैं सदस्य
अध्यक्ष : सुजीत कुमार
उपाध्यक्ष : अजीत कुमार चौबे
सचिव : विक्की चौबे
कोषाध्यक्ष : गुरुदास
सदस्य : गुड्डु पांडेय, अजीत कुमार, मुकेश कुमार, अंकित प्रियदर्शी, जोशू कुमार, मंटू कुमार, उतम पांडेय, रितेश कुमार, अमर कुमार, रिशू सिंह, आदित्य चौबे, संजय केशरी, हिमांशु सिंह, सौरभ कुमार ़

Next Article

Exit mobile version