आरएसएस चला रहा भाजपा की सरकार : दीपंकर
आरा. भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने केंद्र की भाजपा सरकार को गरीब एवं किसान विरोधी बताते हुए कहा कि यह सरकार लोगों को झूठे सब्जबाग दिखा रही है़ यह सरकार आरएसएस का मुखौटा बनकर उसके एजेंडे को देश में लागू करने पर आमदा है़ भट्टाचार्य ने तरारी प्रखंड मुख्यालय में पार्टी के […]
आरा. भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने केंद्र की भाजपा सरकार को गरीब एवं किसान विरोधी बताते हुए कहा कि यह सरकार लोगों को झूठे सब्जबाग दिखा रही है़ यह सरकार आरएसएस का मुखौटा बनकर उसके एजेंडे को देश में लागू करने पर आमदा है़ भट्टाचार्य ने तरारी प्रखंड मुख्यालय में पार्टी के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित किया.