हथियारों के साथ धंधेबाज धराया
आरा : पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा की टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरूणा गांव से दो देसी कट्टाें व आठ राउंड के एक सिक्सर के साथ एक धंधेबाज को ग्राहक बन धर दबोचा. नारायणपुर थाना पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है. शनिवार की सुबह नारायणपुर थानाध्यक्ष के साथ गठित टीम बरुणा गांव […]
आरा : पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा की टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरूणा गांव से दो देसी कट्टाें व आठ राउंड के एक सिक्सर के साथ एक धंधेबाज को ग्राहक बन धर दबोचा. नारायणपुर थाना पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है. शनिवार की सुबह नारायणपुर थानाध्यक्ष के साथ गठित टीम बरुणा गांव पहुंची और बरुणा गांव निवासी कौशल सिंह के पास खुद वेश बदल कर थानाध्यक्ष पहुंचे और हथियार खरीदने की बात कही. इसके बाद पुलिस की टीम ने मौके पर धंधेबाज कमलेश को धर दबोचा.