इनौस नेता की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम

आरा. इनौस नेता की गिरफ्तारी के विरोध में माले कार्यकर्ताओं ने अगिआंव प्रखंड के पवना तथा अगिआंव में सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 9:36 PM

आरा. इनौस नेता की गिरफ्तारी के विरोध में माले कार्यकर्ताओं ने अगिआंव प्रखंड के पवना तथा अगिआंव में सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव से मंगलवार को इनौस नेता मनोज मंजिल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके विरोध में माले कार्यकर्ताओं ने बुधवार की सुबह अगिआंव प्रखंड के पवना बाजार तथा अगिआंव में आरा- सहार मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर विरोध जताया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि जान -बूझ कर पुलिस द्वारा कई मामलों में फंसा कर मनोज मंजिल को गिरफ्तार किया गया. जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. जाम रहने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.

गिरफ्तारी के खिलाफ आक्रोश मार्च

इनौस जिला सचिव सह माले नेता मनोज मंजील के गिफ्तारी के खिलाफ भाकपा माले ने आक्रोश मार्च निकाला. मार्च पार्टी कार्यालय से निकाला गया, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए शिवगंज पहुंचा. मार्च में माले, आइसा व इनौस के नेता शामिल हुए. इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नीतीश सरकार ने सभी नरसंहारों की अभियुक्तों को बारी-बारी से बरी किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ जनता के सवालों पर लोकतांत्रिक आंदोलन कर रहे नेता मनोज मंजील पर फर्जी मुकदमा लाद कर उन्हें जेल में डाल कर सरकार जनता की आवाज को दबाना चाहती है. वक्ताओं ने मनोज मंजील को बिना शर्त रिहा करने की मांग की. सभा को नगर प्रभारी दिल राज प्रीतम, आइसा प्रदेश सचिव अजित कुशवाहा, इनौस प्रदेश अध्यक्ष राजू यादव, गोपाल प्रसाद, शिव प्रकाश, सब्बीर, मुकेश, दिलीप आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version