इंडियन ऑयल की पाइप लाइन से तेल की चोरी का खुलासा
बिहिया थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी, छानबीन शुरू
संवाददाता, बिहिया
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की बरौनी-कानपुर पाइप लाइन से बिहिया थाना क्षेत्र में तेल की चोरी किये जाने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है़ इस बाबत उपप्रबंधक कमलेश राय ने बिहिया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है़ चोरों द्वारा बिहिया थाना क्षेत्र के ओसाई गांव के समीप से गुजर रहे पाइप लाइन में ड्रील से होल बना कर वॉल्ब फिट कर तेल की चोरी की जा रही थी़ गार्ड/लाईन इंस्पेक्शन अटेंडेंट पवन बंसल 12 अक्तूबर को पाइप लाइन की गश्ती के दौरान ओसाईं गांव के समीप पाइप लाइन के ऊपर उभरी हुई मिट्टी और तेल का अंश पाया़ शंका होने पर उन्होंने इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों को दी़इसके बाद स्थलीय निरीक्षण व खुदाई किये जाने पर तेल की चोरी किये जाने के मामले की पुष्टि हुई. अधिकारियों का मानना था कि चोरों द्वारा तेल निकाले जाने के दौरान अगर पाइप फट कर आग लग जाती तो आसपास के क्षेत्रों में भारी तबाही मच जाती़ उल्लेखनीय है कि लगभग 10 वर्ष पहले प्रखंड के सिकरिया गांव में पाइप लाइन में आग लगने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और अन्य कई लोग जख्मी हो गये थ़े