अपहरण का मामला निकला प्रेम प्रसंग

आरा : अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग निकला. अपहृता साेनी ने अपने प्रेमी जुगली के साथ स्वेच्छा से घर से जरले की बात स्वीकार की. कोर्ट में कई दिनों के बाद अचानक सोमवार को उपस्थित हुई धनगाई थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी सोनी कुमारी ने कहा कि साहब जुगली ने मेरा अपहरण नहीं किया था, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 5:23 AM

आरा : अपहरण का मामला प्रेम प्रसंग निकला. अपहृता साेनी ने अपने प्रेमी जुगली के साथ स्वेच्छा से घर से जरले की बात स्वीकार की. कोर्ट में कई दिनों के बाद अचानक सोमवार को उपस्थित हुई धनगाई थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी सोनी कुमारी ने कहा कि साहब जुगली ने मेरा अपहरण नहीं किया था, बल्कि मैं खुद उसके साथ घर से भागी थी.

हम दोनों ने शादी रचा ली है. साहब अब जीना मरना उसी के साथ है. कोर्ट में 164 का बयान कलमबंद होने के कारण एक माह पूर्व धनगाई थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव से हुई 11 वर्षीय बच्ची सोनी कुमारी के अपहरण के मामले का पटाक्षेप हो गया. बता दें कि एक माह पूर्व शिवपुर गांव के अपने घर से सोनी कुमारी स्कूल जाने के लिए निकली थी. उसके बाद से वह गायब थी.

बाद में सोनी के पिता महंगु राम ने गांव के ही भुटेली राम के पुत्र जुगली राम समेत सात पर नामजद अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें कहा गया था कि पूर्व के विवाद को लेकर मेरी पुत्री सोनी कुमारी काे अगवा कर लिया गया है. प्राथमिकी में सोनी कुमारी को नाबालिग बताया गया था. जबकि कोर्ट में सोनी ने अपनी उम्र 20 वर्ष और खुद को बालिग बताया. सोमवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत होकर सोनी कुमारी ने उड़ीसा के राउरकेला स्थित एक मंदिर में जुगली राम से शादी रचाने की बात कही. बाद में कोर्ट में 164 का बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे घर भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version