डांडिया महोत्सव में झूमे लोग
आरा : शारदीय नवरात्र के अवसर पर स्थानीय एक होटल के सभागार में लायंस क्लब ऑफ आरा अमर द्वारा भव्य डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया. जहां डांडिया की मस्ती में सारा हॉल झूम उठा. कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की आरती, पूजा एवं जयकारे से हुई. सभी पीढ़ियों के लोग जैसे मां, बेटी, सास, […]
आरा : शारदीय नवरात्र के अवसर पर स्थानीय एक होटल के सभागार में लायंस क्लब ऑफ आरा अमर द्वारा भव्य डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया. जहां डांडिया की मस्ती में सारा हॉल झूम उठा. कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की आरती, पूजा एवं जयकारे से हुई. सभी पीढ़ियों के लोग जैसे मां, बेटी, सास, बहू, छात्रा,
आरा. आरा-कोईलवर मुख्य पथ पर धरहरा के समीप विरमपुर से आ रहे एक ऑटो व आरा से पटना की ओर जा रहे एक ट्रैक्टर में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी. इस घटना में युवती समेत कुल तीन लोग जख्मी हो गये. बताया गया कि उस ऑटो पर एक गर्भवती महिला भी सवार थी. घटना सोमवार की दोपहर की है.
कोईलवर थाना क्षेत्र के विरमपुर गांव से वे लोग ऑटो पर सवार होकर आ रहे थे. जख्मी कृष्णा साह की पत्नी रंभा देवी, नगर थाना क्षेत्र के शितला टोला निवासी ऑटो चालक गोविंद शर्मा तथा संदेश थाना क्षेत्र के धर्मपुरा निवासी मंगल कुमार की पत्नी ललिता कुमारी बुरी तरह जख्मी हो गयी.