पवनसुत हनुमान ने किया लंकादहन

आरा : रामलीला के आठवें दिन वृंदावन के राधा कृष्ण मंडली द्वारा बाली वध, लंका दहन, विभिषण शरणागति एवं अंगद-रावण संवाद प्रसंग का मंचन किया गया. रामलीला मैदान में भव्य प्रस्तुति के क्रम में व्यास दशरथ तिवारी ने सभी प्रसंगों की विस्तार से व्याख्या की.... लंका दहन होते ही दर्शकों ने जमकर तालियां बजायीं. नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2015 4:08 AM

आरा : रामलीला के आठवें दिन वृंदावन के राधा कृष्ण मंडली द्वारा बाली वध, लंका दहन, विभिषण शरणागति एवं अंगद-रावण संवाद प्रसंग का मंचन किया गया. रामलीला मैदान में भव्य प्रस्तुति के क्रम में व्यास दशरथ तिवारी ने सभी प्रसंगों की विस्तार से व्याख्या की.

लंका दहन होते ही दर्शकों ने जमकर तालियां बजायीं. नगर राम लीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन ने बताया कि प्रायोजक एयर मार्शल कोचिंग, वीएस मॉल तथा सह प्रायोजक चौधरी ट्रेडर्स, नेन्सी चावल, बसंत लाल एड सन्स जेवर्ल्स, प्रज्ञा प्रवाह सेवा संस्थान, राम चंद्र काशीनाथ, गणपति ज्वेलर्स, ज्ञानलोक एवं महावीर हार्डवेयर के प्रोपराइटरों ने महाआरती की.

इस अवसर पर रामजी प्रसाद, मदन प्रसाद, शंभुनाथ केशरी, उदय आनंद, तारकेश्वर आदि मौजूद थे. जगदीशपुर संवाददाता के अनुसार वीर कुंवर सिंह किला परिसर में साकेत कला कुंज द्वारा आयोजित 33वें रामलीला महोत्सव के दूसरे दिन विश्वामित्र की यज्ञ रक्षा, पुष्प वाटिका, धनुष यज्ञ, कैकई मंत्रा संवाद, श्रवण कुमार की माता-पिता भक्ति तथा केवट राम संवाद दृश्य दिखाया गया. इस दौरान दूर-दराज से आए लोग रामलीला देखकर भाव-विभोर हो गये.