13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की मौत पर हंगामा

अस्पताल परिसर में मची अफरातफरी परिजनों के बयान पर महिला चिकित्सक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज आरा. प्रसव कराने आयी महिला व बच्चे की मौत के बाद मरीज के परिजनों ने खूब हंगामा. परिजनों ने अस्पताल परिसर में खूब नारेबाजी की. परिजनों के गुस्से को देखते हुए चिकित्सक व अस्पताल कर्मचारी भाग खड़े हुए. सूचना मिलते […]

अस्पताल परिसर में मची अफरातफरी

परिजनों के बयान पर महिला चिकित्सक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

आरा. प्रसव कराने आयी महिला व बच्चे की मौत के बाद मरीज के परिजनों ने खूब हंगामा. परिजनों ने अस्पताल परिसर में खूब नारेबाजी की. परिजनों के गुस्से को देखते हुए चिकित्सक व अस्पताल कर्मचारी भाग खड़े हुए. सूचना मिलते ही डीएम व डीडीसी मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली. परिजनों के बयान पर महिला चिकित्सक पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया.जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी संतोष सिंह की 21 वर्षीया पत्नी संध्या देवी प्रसव के लिए गुरुवार की रात सदर अस्पताल आयी. प्रसव के दौरान जच्च -बच्च की मौत हो गयी. इस घटना के बाद गुस्साये परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया, जिससे कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो उठा. परिजनों के इस गुस्से को देखते हुए चिकित्सक तथा अस्पताल कर्मचारी भाग खड़े हुए. परिजनों का कहना था कि डॉक्टर की लापरवाही से यह घटना घटी है. मरीज की हालत गंभीर थी, तो इसकी सूचना हम लोगों को क्यों नहीं दी गयी. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल तथा उप विकास आयुक्त सुरेश कुमार शर्मा ने परिजनों से घटना की जानकारी ली. वहीं परिजनों के बयान पर महिला चिकित्सक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सदर अस्पताल के डीएस कुमार जितेंद्र ने बताया कि प्रसव के दौरान जच्चा -बच्च की मौत चिकित्सकों की लापरवाही के कारण नहीं हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें