वादे बहुत, अब आपकी बारी

आरा : बहुत हुए वादे, अब आपकी बारी. करीब एक पखवारे तक ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार का सोमवार को समापन हो गया. विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में जिले की सातों सीटों पर बुधवार को वोट डाले जायेंगे. यहां संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव, तरारी, जगदीशपुर और शाहपुर विधानसभा क्षेत्रों में कुल 19,60,501 मतदाता 1900 पोलिंग बूथों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 4:40 AM

आरा : बहुत हुए वादे, अब आपकी बारी. करीब एक पखवारे तक ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार का सोमवार को समापन हो गया. विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में जिले की सातों सीटों पर बुधवार को वोट डाले जायेंगे. यहां संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव, तरारी, जगदीशपुर और शाहपुर विधानसभा क्षेत्रों में कुल 19,60,501 मतदाता 1900 पोलिंग बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

अगिआंव और तरारी में शाम चार बजे तथा शेष विस क्षेत्रों में पांच बजे तक मतदान होगा. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.

छहस्तरीय सुरक्षा घेरे में मतदान की व्यवस्था की गयी है. आकाश से लेकर जलमार्ग तक पैनी नजर रखने के लिए हेलीकॉप्टर और मोटर वोट से गश्ती दल चुनावी गतिविधियों की निगरानी करेगी. जमीन पर उड़नदस्ता दल पेट्रोलिंग का जिम्मा संभालेगा. चुनाव की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम दिन भर कार्यरत रहेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ विरेंद्र ने कहा कि सभी मतदानकर्मियों ने निर्वाचन क्षेत्र में योगदान दे दिया है. तृतीय नियुक्ति पत्र का तामिला करा लिया गया है.

डीएम ने कहा कि 1900 मतदान केंद्रों में से करीब 1457 को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. विधानसभावार 60 वीडियोग्राफी टीम, 70 माइक्रो प्रेक्षक तथा 15 मतदान केंद्रों पर एंड्रायड फोन की व्यवस्था की गयी है. 101 बूथों से लाइव वेबकास्टिंग होगी. डीएम ने कहा कि भोजपुर जिले को 163 जोन और 7 सुपर जोन में बांटा गया है.

Next Article

Exit mobile version